OMG Study.com Motivation

Notepad की File Menu - File menu of Notepad


Notepad के File Menu में New, Open, Save, Save as, Page Setupe, Print और Exit कमांड होते है जिन्हें हम आगे अच्छे से पढ़ेंगे-

Notepad File Menu

  1. New :   इस कमांड के द्वारा हम Untitled नाम का एक Blank Page अथवा Untitled Document खोल (Open) सकते है, इस कमांड की Shortcut Key - Ctrl + N हैं। (जब आप कोई Programs जैसे - Notepad, Wordpad, Paint को खोलते है तब यह Program अपने से Automatically एक सफ़ेद (white) खाली पेज (blank page) खोल देता है और यह पेज Untitled या Document नाम का होता है जो आपको Title Bar में देखने को मिल जायेगा और अगर इसके अलावा आपको एक नया खली पेज (blank page) चाहिए तो आप New कमांड का इस्तेमाल कर सकते हैं।)

  2. Open :   पहले से बनायी गयी File को Open करने के लिए इस कमांड का Use किया जा सकता है इसकी Shortcut Key - Ctrl + O हैं। और अधिक जानें...

  3. Save :   जब आप Notepad Program में File के साथ काम कर रहे होते है तब Fiile को Save करने के लिए Save कमांड का Use किया जाता है, इसके अलावा आप Keyboard Shortcut का भी Use कर सकते है, Save की Shortcut Key - Ctrl + S है।
    (अगर New File हो और आप उसे पहली बार Save कर रहे हो तब File Name Box में उस फाइल का नाम Type कीजिए फिर Save पर Click कर दीजिए इतना करते ही वह नयी फाइल उस नाम से Save हो जाएगी जो नाम आपने Type किया होगा)

    नोट :   किसी भी File को हम Save इसलिए करते है ताकि भविष्य में किसी भी तरह से उपयोग में लिया जा सके या फिर कंप्यूटर की Power विफलता या किसी अन्य समस्याओं के कारण हमारे द्वारा लिखें गये मैटेरियल या File के साथ किये गये कार्य को किसी भी तरह का नुकसान ना पहुंचे, वह सुरक्षित रहे।

  4. Save as :   जब आप पहले से बनाई गई File को Open करते है और उसमे कुछ परिवर्तन करते है और आप चाहते है कि आपके द्वारा किये गये परिवर्तन Original File (वह File जिसे आप पहले ही बनाये थे और अभी उसे Open करके आपने उसमे कुछ परिवर्तन किया है) में Overwrite ना हो बल्कि एक नयी File में Save हो जाये तब आप "Save as" का उपयोग कर सकते है।
    Save as के लिए आप पहले -
    • Save as पर Click कीजिए
    • File Name बॉक्स में फाइल का नाम Type कीजिए
    • फिर Save बटन पर Click कर दीजिए

  5. Page Setup :   Notepad में इस Command के द्वारा Page का Setup किया जाता है, Page Setup पर Click करते ही पेज Setup डायलॉग बॉक्स Open होगा जहाँ से आप Page का Setup कर सकते है जैसे Page की Size, Page Orientation, Page की Margin, Header & Footer को सेट किया जा सकता है यहाँ से आपके द्वारा किये गये बदलाव का Preview भी देख सकते है।

    • Size :   यहाँ आपको Page की कई Sizes मिलेगी जिसमे से आप किसी भी एक Page की Size को Select कर सकते है, अधिकतर हम Letter या A4 Page की Size को Select करते है।
    • Notepad Page Sizes

    • Orientation :   Page Orientation मतलब आपको कैसा Page चाहिए- Vertical पेज या Horizontal पेज
      • Vertical Page ----> Portrait
      • Horizontal Page ----> Landscape
      यहाँ से आप Page का Orientaion- Portrait या Landscape किसी एक का चयन कर सकते है (Portrait या Landscape दोनों को बारी-बारी से चयन करके Preview में देख सकते है कि Portrait पेज या Landscape पेज कैसा होता है। )
    • Notepad Page Orientation

    • Margin :   Page के चारों तरफ छोड़ी गयी जगह को ही Margin कहते है, मतलब Page के Left, Right, Top तथा Bottom में जो थोड़ा सा जगह छोड़ा जाता है उसे ही Margin कहते है, Notepad में Page की Margin Inches में Set किया जाता है।
    • Notepad Page Margin

    • Header :   Header पेज के सबसे ऊपर होता है तथा Header में जो Text लिखा जायेगा वह Text पेज के Header Section में मतलब पेज के Top में Print हो के आयेगा।


    • Footer :   Footer पेज के सबसे नीचे होता है तथा Footer में जो Text लिखा जायेगा वह Text पेज के Footer Section में मतलब पेज के Bottom में Print हो के आयेगा।
    • Notepad Page Orientation
  6. Print :   इस Command के द्वारा Notepad में लिखे गये Text को Print कर सकते है
    (Print पर Click करते ही प्रिंट डायलॉग बॉक्स Open होगा जिसमे पहले Printer Select करना है फिर जितना Copy Print करना है उतना Nomber of copies: में Enter करके Print बटन पर Click कर देना है) Print in Notepad


  7. Exit :   इस Command का प्रयोग Notepad प्रोग्राम को Close करने के लिए किया जाता है (अगर आप File को Save कर दिये होंगे तब Exit पर Click करते ही Notepad प्रोग्राम Close हो जायेगा अन्यथा आप से पूछा जायेगा कि आप Save करना चाहते है या नहीं)


Last updated on Tuesday, December 22, 2020


  1. How to add a watermark in MS-Excel
  2. आप चाहे तो Admission Form or Marksheet को Print करने से पहले Background में अपने School या Coaching का Logo Watermark के रूप में लगा सकते है...Read More



DMCA.com Protection Status