अगर आप MS-Excel में School Management, Coaching Management, Student Management, Fees Management, Marksheet Management, Income-Expense Management, Staff Management आदि Management System बनाना चाहते है या Excel में इस तरह का Management System कैसे बनाया जाता है आप सीखना चाहते है तो आप यहां आसानी से सीख सकते है लेकिन सीखने के लिए आपको इस Article को अच्छे से पड़ना पड़ेगा, इसके साथ ही मै आपको यह भी कहना चाहूंगा कि अगर आप MS-Excel में सभी प्रकार के Management System को बनाने व सीखने में इच्छुक हो तभी इस Article को पढ़े अन्यथा skip कर दीजिए...
MS-Excel में School Management System या इस तरह का Management System बनाना व सीखना शुरू करने से पहले आपको एक Microsoft Excel Macro-Enabled File की जरुरत पड़ेगी जिसे आप यही से Download कर सकते है
यह Code जिस TextBox या ComboBox के लिए Use करेंगे, अगर वह Admission Form भरते समय गलती से छुट जाये और आप Admission बटन पर Click करते है तो उस Student का Admission नहीं होगा, एक Message Display होगा कि "कृपया इस information को भरें" फिर उस information को भरने के बाद Admission बटन पर Click करते ही Student का Admission हो जायेगा ।
यह Code जिस TextBox के लिए Use करेंगे, उस TextBox में जब आप कोई Text टाइप करेंगे तब Automatic हर शब्द का पहला अक्षर बड़ा हो जायेगा ।
यह Code जिस TextBox के लिए Use करेंगे, उस TextBox में आप केवल Number टाइप कर सकते है, Alphabets टाइप नहीं कर सकते है, जिस TextBox में Mobile No. या Aadhar No. Enter करना है उस TextBox के लिए इसे Use कर सकते है।
यह Code जिस ComboBox के लिए Use करेंगे, उस ComboBox में आप केवल Select कर सकते है, उसमें Alphabets या Numbers कोई भी चीज टाइप नहीं कर सकते है, इसे सभी ComboBox के लिए Use कर सकते है।
इस Source Code का Use करके Search Information सिस्टम बना सकते है, जिससे छात्र व छात्राओं का Admission करने के बाद उनकी पूरी Information Search कर सकते है, निचे दिए गए Source Code में जहाँ "Database" लिखा है वहाँ उस Worksheet का नाम लिखना है जिस Worksheet में छात्र एवं छात्राओं की Information Record Save होती हो अथवा जिस वर्कशीट में छात्र एवं छात्राओं की Information Search करनी है।
इस Source Code का Use करके Update Information सिस्टम बना सकते है, जिससे छात्र व छात्राओं का Admission करने के बाद उनकी Information को Update भी कर सकते है, निचे दिए गए Source Code में जहाँ "Database" लिखा है वहाँ उस Worksheet का नाम लिखना है जिस Worksheet में छात्र एवं छात्राओं की Information Record Save होती है।
इस Source Code का Use करके Admission Form सिस्टम बना सकते है, जिससे छात्र व छात्राओं का Admission करने के बाद उनकी Information को एक Admission Form में Show करा के Print कर सकते है, निचे दिया गया Source Code - जिस वर्कशीट में Students का Record Save हो रहा है उस वर्कशीट से Student की Information उठा कर Admission Form में Display करा देगा
निचे दिए गए Source Code में जहाँ -
इस Source Code का Use करके Print और Print Preview बटन बना सकते है