Computer Program निर्देशों का एक समूह होता है जिसका उपयोग कम्प्यूटर किसी विशिष्ट कार्य को करने के लिए करता है, इसे Application भी कहा जाता है
लगभग कम्प्यूटर पर कुछ भी काम करने के लिए Program की जरुरत पड़ती है
जैसे - आप अपने Computer में Picture Draw करना चाहते है तो Painting या Drawing Program की जरुरत पड़ेगी और आप Text या Letter लिखना चाहते है तो Word Processing Program की जरुरत पड़ेगी और अगर आप Internet पर कोई सूचना खोजना चाहते है तो Web Browser की जरुरत पड़ेगी
इसी तरह से कम्प्यूटर पर अलग - अलग कार्य करने के लिए अलग -अलग Program की जरुरत पड़ती है, अगर एक और उदहारण की बात करे तो - Accounting के लिए Tally की जरुरत पड़ती हैं।
कम्प्यूटर प्रोग्राम को हम Copmuter Software भी कहते है या आप यह भी कह सकते है कि प्रोग्राम के समूह को सॉफ्टवेयर कहते है (Software is a set of programs or group of programs) और बात करे Computer Software की तो Computer Software मुख्य रूप से दो प्रकार का होता है-
Application Software वह Software होता है जो User के कार्यो को करने के लिए बनाया जाता है, जैसे - आपको एक पत्र Computer के द्वारा लिखना है तो इसके लिए आप MS-Word का उपयोग करके पत्र लिख सकते है। अब यहाँ पर आप मुझे बताइए कि पत्र लिखने की जरुरत किसको थी आपको या कम्प्यूटर को ?
बेशक पत्र लिखने की जरुरत आपको थी और Computer में पत्र Microsoft-Word सॉफ्टवेयर के द्वारा लिखा गया, मतलब आपके जरुरत को (पत्र लिखना) अर्थात आपके कार्य को MS -Word सॉफ्टवेयर के द्वारा किया गया
इसी तरह वे सभी Software जो आपके यानि User के कार्य को करते है या करने के लिए बनाये गये है वे सभी सॉफ्टवेयर "Application Software" होते है जिसे शॉर्ट में App कहाँ जाता है तथा कुछ Application Software निम्नलिखित है-
नोट : जब आप Application Software Download करते है तब आपको यह तय करना होता है कि आप वह Application Software किस Operating System के लिए Download कर रहे है
जैसे हम बात करे WhatsApp की तो WhatsApp Application Software अलग - अलग Operating System के अनुसार Download करना होता है, मतलब Microsoft Windows Operating System के लिए अलग, Apple Operating System (Mac, iOS) के लिए अलग, Android Operating System के लिए अलग से WhatsApp Download करना पड़ता है।
System Softwre कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर का एक प्रकार है जो Computer Hardware और Application Programs को चलाना संभव बनता है। अगर हम बात करे System Software के एकदम मुख्य प्रकार की तो वह होता है Operating System जिसे संक्षिप्त में OS भी कहा जाता है।
और बात किया जाये Operating System की तो कई Operating System मार्केट में उपलब्ध है जिनके नाम निम्नलिखित है-
Last updated on Tuesday, December 22, 2020
आप चाहे तो Admission Form or Marksheet को Print करने से पहले Background में अपने School या Coaching का Logo Watermark के रूप में लगा सकते है...Read More