Notepad एकदम बारीकी से सीखें !!

Learn Notepad in Hindi for Beginners - Notepad एकदम बारीकी से सीखे !!


विषय सूची

क्रम Notepad की Topic पर Click करें
1. Notepad क्या है? - What is Notepad Program?
2. Notepad को कैसे Open करें? - How to open Notepad?
3. Notepad Window के भाग - Parts of notepad window.
4. Notepad की File Menu - File menu of Notepad
5. Notepad की Edit, Format और View Menu - Edit, Format and View menu of Notepad


OMG Study.com Motivation

Notepad क्या है? What is Notepad?


Notepad "Microsoft Windows" का घटक एक साधारण Text Editor Program है जिसका उपयोग Text File को देखने या Edit करने के लिए किया जाता है, अगर हम बात करे Text File की तो Text File "Computer Files" में से ही एक file का प्रकार (File Type) है जिसे .txt file name extension से पहचाना जाता है।

Notepad के द्वारा HTML File भी बनाई जा सकती है और इसके द्वारा आसानी से HTML Code लिखे व Edit किये जा सकते है और बनाई गई HTML File को किसी भी Web Browser के माध्यम से देख भी सकते है।

Notepad "Microsoft Windows" के सभी Versions के साथ ही आता है इसे अलग से हमारे Computer में Install करने की जरुरत नहीं पड़ती हैं। (Notepad की History जानने के लिए सबसे अच्छा wikipedia पर जायें)



OMG Study.com Motivation

Notepad को कैसे open करें? How to open notepad program?


नीचे दिए गये steps में से आप किसी भी एक step को follow कर सकते हैं

  1. Start Button पर Click करें --> All Programs --> Accessories --> फिर Notepad पर Click करें

  2. Start Button पर Click करें --> Search Box में Notepad टाइप करे --> फिर Notepad पर Click करें

  3. Keyboard से Start Button के साथ R Press करें --> Open Box में Notepad टाइप करे --> फिर OK Button पर Click करें

  4. Notepad एकदम बारीकी से सीखें !!

Notepad open होने के बाद कुछ इस तरह से दिखेगा !!

Notepad Window

OMG Study.com Motivation

Notepad Window के भाग - Parts of notepad window.


Notepad Window को कई भागों में बाटा गया है, जिनको जानना बहुत जरुरी है, जो आगे चल के बहुत काम आयेगा

  1. Title Bar : Notepad Window के सबसे ऊपर वाले भाग में एक पतली सी Horizontal पट्टी होती है जिसके बाएं तरफ Notepad फाइल का नाम Display होता है (अगर Notepad फाइल को किसी नाम से Save कर दिये है तो वह नाम Display होगा नहीं तो Untitled Display होगा) तथा दाएं तरफ तीन बटन होती है Minimize, Maximize (Restore Down) तथा Close बटन होती है।
  2. Notepad Title Bar

  3. Menu Bar : Title Bar के तुरन्त नीचे वाली पट्टी Menu Bar कहलाती है जिसमे File, Edit, Format, View आदि Menu होते है, इन सभी Menu को हम अगले अध्याय में एक-एक करके अच्छे से पढ़ेंगे।
  4. Notepad Menu Bar

  5. Text Area : Menu Bar के तुरन्त नीचे आपको Text Area मिलेगा जहाँ आप कुछ भी लिख सकते है, यहाँ पर आपको एक छोटी सी खड़ी लाइन टिमटिमाती (Blinking) हुई नजर आयेगी जिसे कर्सर (Cursor) कहते हैं।
    कर्सर जहाँ पर होगा वही पर कोई भी अक्षर Type होगा तथा जैसे-जैसे आप लिखते जायेंगे वैसे-वैसे कर्सर आगे की तरफ बढ़ता जायेगा



  6. Status Bar : Notepad Window के सबसे नीचे वाले भाग में एक पतली सी Horizontal पट्टी होती है जिसमे दाएं तरफ Ln तथा Col होता है जो कर्सर की वर्तमान स्थिति को बताता है और जब enable होता है तब Status Bar दिखाई नहीं देगा
    word wrapping off करने के लिए Format Menu में जाकर Word Wrap पर Click करें, उसके बाद Status Bar दिखाई देने लगेगा
  7. Notepad Status Bar

  8. Scroll Bar : Notepad में Scroll Bar दो होता है -
    • Vertical Scroll Bar : Notepad Window के एकदम दाएं तरफ खड़ा Vertical Scroll Bar होता है और यह तभी Work करता है जब enable हो
    • Horizontal Scroll Bar : Status Bar के तुरन्त ऊपर Horizontal Scroll Bar होता है और जब enable होता है तब यह दिखाई नहीं देता है, word wrapping off करने के लिए Format Menu में जाकर Word Wrap पर Click करें, उसके बाद Horizontal Scroll Bar दिखाई देने लगेगा

    नोट : Notepad में Scroll बटन का उपयोग आप तभी कर सकते है जब आप अधिक से अधिक Text लिखे हो और enable या disable हो

  9. Notepad Scroll Bar

Last updated on Tuesday, December 22, 2020


  1. How to add a watermark in MS-Excel
  2. आप चाहे तो Admission Form or Marksheet को Print करने से पहले Background में अपने School या Coaching का Logo Watermark के रूप में लगा सकते है...Read More



DMCA.com Protection Status