OMG Study.com Motivation

Keyboard Shortcut Keys क्या होता है - Keyboard Shortcuts Keys


Keyboard के बटनो में से कोई दो या दो से अधिक बटनो के संयोग (Combination) का Use करके किसी कार्य को करना
अथवा
दो या दो से अधिक Keyboard बटनो के संयोग (Combination) का Use करके किसी कार्य को करना, जिसे Keyboard Shortcut कहा जाता है तथा Shortcut Keys का उपयोग करके हम Computer पर कोई भी Action कम समय में और जल्दी ले पाते है अन्यथा इसके अलावा Mouse या कोई दूसरा Pointing Device की जरुरत पड़ेगी


Windows की कुछ Basic और जरुरी Keyboard Shortcut Keys निम्नलिखित है -

Shortcut Keys Action Descriptions
Ctrl + A All Select पुरे Text अथवा पुरे Object को एक बार में ही Select करता है।
Ctrl + X Cut Select किये गये पुरे Text अथवा Object को Cut करता है।
Ctrl + C Copy Select किये गये पुरे Text अथवा Object को Copy करता है।
Ctrl + V Pate Cut या Copy किये गये Text अथवा Object को कर्सर (Cursor) के वर्तमान स्थिति पर छापता (Pate) है।
Ctrl + O Open किसी भी Program में पहले से बनाई गई File को Open करने के लिए
Ctrl + N New किसी भी Program में New File Open करने के लिए
Ctrl + S Save किसी भी Program में File को Save करने के लिए
Ctrl + P Print Print करने के लिए
Ctrl + F Find किसी भी Program में Text, Word या Sentence को खोजने (Find) करने के लिए (इसके द्वारा Windows में File और Folder को भी खोजा जा सकता है।)
Ctrl + H Replace किसी भी Text, Word या Sentence के स्थान पर किसी दुसरे Text, Word या Sentence को Replace करना
Delete Delete Select किये गये Text अथवा Object को Delete करने के लिए


Last updated on Tuesday, December 22, 2020

OMG Study.com Motivation

  1. How to add a watermark in MS-Excel
  2. आप चाहे तो Admission Form or Marksheet को Print करने से पहले Background में अपने School या Coaching का Logo Watermark के रूप में लगा सकते है...Read More





DMCA.com Protection Status