यह MS-Excel पर आधारित एक (VBA Project) Visual Basic Application हैं जिसका उपयोग करके आप अपने स्कूल या कोचिंग के Office का सभी कार्य आसानी से और जल्दी कर सकते हैं सबसे बड़ी बात इस Application Software में जो चाहें वो आप अपने अनुसार बदल सकते हैं....
यहाँ से हम किसी भी छात्रों का Admission कर सकते हैं, "Admission" Button पर Click करते ही Admission Form Open हो जायेगा जिसमे Student Registraion No. Automatically Show होगा तथा जैसे जैसे आप छात्रों का Admission करते जायेंगे वैसे वैसे Registration No. बदलता जायेगा, आप चाहे तो Reg. No. का जो Type (AB1) हैं उसे आप अपने अनुसार बदल सकते हैं.
Admission Date Computer Automatic अपने से लेगा जो आपके Computer में Save रहेगा.
Admission Button पर Click करते ही उस छात्र की सभी Information "All Record" नाम की Worksheet में Save हो जायेगी तथा उस छात्र की Photo C-Drive में "Photo" नाम से जो आपने Folder बनाया है उसमे उस छात्र के Registration No. के नाम से Save हो जायेगी.
इसके अलावा आप किसी भी छात्र को उसके Registration No. से Search कर सकते है तथा Admission के बाद किसी भी वक्त उस छात्र के Information को Update भी कर सकते हैं।
Note :- C-Drive में "Photo" नाम से Folder बनाना बहुत जरुरी है क्योंकि उसमे सभी छात्रों की Photo उनके Registration No. के नाम से Save होगी.
यहाँ से आप किसी भी छात्र के Admission के बाद उसका Admission Form Hard Copy में Print कर सकते हैं जिसे भविष्य में इस्तेमाल करने के लिए किसी फाइल में संभाल के रख सकते हैं।
आप चाहे तो Admission Form को Print करने से पहले Background में अपने School या Coaching का Logo Watermark के रूप में लगा सकते है जिससे Admission Form Print करने के बाद और भी ज्यादा सुन्दर दिखेगी, Admission Form के Background में अपने School या Coaching का Logo Watermark के रूप में कैसे लगाने सीखने के लिए यहाँ Click करें
Note :- Admission Form को Print करने के बाद आप चाहें तो छात्र के पिछले साल की Marksheet तथा अन्य दस्तावेज फोटो के साथ पिन करके किसी फाइल में अच्छे से रख सकते हैं जिसे भविष्य में आसानी से Use किया जा सकता हैं।
यहाँ से हम किसी भी छात्रों की Fee Deposit कर सकते हैं, साथ ही Fees Deposit से सम्बंधित किसी भी Information को Update भी कर सकते हैं।
किसी भी छात्र की Fees Deposit करने के लिए "Fee Deposit" Button पर Click करने के बाद आप उस छात्र को उसके Registration No. से Search करेंगे उसके बाद आप उस छात्र की Fees Instalment के द्वारा Deposit कर सकते हैं।
पुरे 12 Months के लिए 12 Instalment दिया गया हैं आप चाहे तो पुरे 12 Months की Fees 12 Instalment में जमा कर सकते हैं या फिर एक ही Instalment में, या फिर जैसे छात्र Fees जमा कर रहा/रही है।
अगर 3 Moths की Fees एक साथ जमा किया जा रहा है तो आप उसे 3 Instalment में भी जमा कर सकते हैं तथा 1 Instalment में भी जमा कर सकते हैं।
Note :- आपके द्वारा दिया गया Discount छात्र के Total Fees में से घटाया जायेगा.
यहाँ से आप किसी भी छात्र की Fees जमा करने के बाद उसका Fees Receipt Hard Copy में Print कर सकते हैं.
Suggestion :- आप चाहें तो छात्र की Fees Receipt 2 Copy Print कर सकते हैं, एक Copy छात्र को दे सकते हैं और एक आप अपने पास किसी फाइल में अच्छे से रख सकते हैं जिसे भविष्य में आसानी से Use किया जा सकता हैं।
यहाँ से आप भी छात्र का Identity Card Print कर सकते हैं।
Note :- Identity Card "Aadhar Card" के Size का Print होगा जिसे आप "Aadhar Card" की कड़क वाली पन्नी में लेमिनेशन करा के Ribbon "फीता" लगा के छात्रों को दे सकते हैं।
Admission numbers or Registration numbers are unique numbers allotted to students on their admission. No two students can have the same admission number or Registration numbers in the institution or school.
इस Application Software में by default Registration Numbers AB1, AB2, AB3, AB4, ..... और इसी तरह से हैं। आप चाहे तो इसे आसानी से अपने अनुसार बदल सकते हैं।
(यहाँ पर पहले से दिये गये Registration No. के जगह पर आपको अपने अनुसार New Registration No. भरने हैं )
for change registration numbers, follow some steps :-
Last updated on Tuesday, September 08, 2020
आप चाहे तो Admission Form or Marksheet को Print करने से पहले Background में अपने School या Coaching का Logo Watermark के रूप में लगा सकते है...Read More